तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत

गुरुवार को शौच के लिए घर से निकले, तो नहीं लौट कर आये

By SUJIT KUMAR | November 7, 2025 7:14 PM

गुरुवार को शौच के लिए घर से निकले, तो नहीं लौट कर आये प्रतिनिधि, नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के जनकपुर गांव स्थित तालाब में डूबकर एक 69 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जनकपुर पोखरा मुहल्ला निवासी दुखन राम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह शौच के लिए अपने घर से निकले थे. जब काफी देर तक लौटकर घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने सोचा कि वह कहीं चले गये होंगे. जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उनकी खोजबीन करने लगे. शुक्रवार की सुबह जब तालाब की ओर गये, तो उनका डंडा तालाब के किनारे मिला. परिजनों को संदेह हुआ कि शौच के दौरान तालाब में गिर गये होंगे और डूब कर उनकी मौत हो गयी होगी. संदेह के आधार पर परिजनों ने तालाब में उनकी खोजबीन शुरू की, तो लगभग एक घंटे बाद शव तालाब से बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी नवीनगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने बताया कि दुखन राम की कोई अपनी संतान नहीं थी. रिश्तेदार की एक लड़की को गोद लिया था, जिसकी पूर्व में ही शादी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है