ओबरा के बेल में ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध की मौत, चालक फरार

AURANGABAD NEWS.ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में शनिवार की सुबह धान झारने के दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से 75 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.

By SUJIT KUMAR | December 27, 2025 4:42 PM

ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, शव का कराया पोस्टमार्टम फोटो नंबर-3- घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, ओबरा ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में शनिवार की सुबह धान झारने के दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से 75 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान स्व मुंशी राम के पुत्र विशुनदेव राम (75) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब सात बजे विशुनदेव राम शौच के लिए घर से बाहर निकले थे. जिस स्थान पर वे बैठे थे, उसी के पास ट्रैक्टर से धान झारने का काम चल रहा था. इसी दौरान चालक ने बिना पीछे देखे ट्रैक्टर को बैक कर दिया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से विशुनदेव राम दब गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही देखते-देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गये. मृतक के परिजनों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. हालांकि भीड़ बढ़ती देख चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना ओबरा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर व धान झारने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है