ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत
दाउदनगर-गोह-गया जी रोड पर हुई घटना, साइकिल क्षतिग्रस्त
दाउदनगर-गोह-गया जी रोड पर हुई घटना, साइकिल क्षतिग्रस्त लोगों ने शव के साथ जाम की सड़क, मुआवजे की कर रहे थे मांग प्रतिनिधि, दाउदनगर. एनएच-120 के दाउदनगर-गोह-गया जी रोड पर सड़क हादसे में साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा निवासी मरछु साव के 64 वर्षीय पुत्र राम लखन साव के रूप में हुई है. घटना बुधवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार, रामलखन साव साइकिल से अपने घर से अपने चाचा के घर परशुरामपुर डिहरा जा रहे थे. इसी दौरान ममरेजपुर के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उनकी साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गये. परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की. एनएच 120 दाउदनगर-गया जी रोड को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा. परिजन तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पचरुखिया रोड में पचरुखिया से पहले तक और दाउदनगर रोड रेपुरा से पहले तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव व थानाध्यक्ष विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचे. परिजनों और ग्रामीणों को समझा कर काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया. पदाधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. गल्ला व्यवसायी थे रामलखन ग्रामीणों ने बताया कि रामलखन साव गल्ला व्यवसायी थे. अपने परिवार के भरण-पोषण की जवाबदेही उन पर थी. उनके चार बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है. एक बेटी की शादी होली के बाद होनी है. अचानक इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
