244 ग्राम गांजा के साथ धंधेबाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

सीओ के नेतृत्व में सुही गांव के किराना दुकान में हुई छापेमारी

By SUJIT KUMAR | December 11, 2025 7:17 PM

सीओ के नेतृत्व में सुही गांव के किराना दुकान में हुई छापेमारी कुटुंबा. कुटुंबा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुही गांव में छापेमारी कर एक किराने की दुकान से गांजा बरामद किया है. इस क्रम में व्यवसायी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई सीओ चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने एक पुलिस की टीम गठित कर गुरुवार को शाम में की है. टीम में कई एसआई समेत पुलिस के जवान शामिल थे. पकड़ा गया व्यवसाई रामपृत मेहता उक्त गांव का स्थाई निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि व्यवसाई किराना दुकान की आड़ में नशीली पदार्थ का धंधा कर रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए सीओ की मौजदूगी में जब उसके दुकान में छापेमारी की गई तो अंदर छिपा कर रखा हुआ 244 ग्राम गांजा व 18 पीस चिलम बरामद किया गया. इसके पश्चात पुलिस उसे कब्जे में लेकर थाना लायी. मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की नशीली वस्तुओं का खरीद व बिक्री तथा रखना व सेवन करना प्रतिबंधित है.गांजा के अवैध कारोबार में शामिल दोषी बख्से नहीं जायेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए उसे अगले दिन आज शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सुपूर्द कर दिया जायेगा. इसके साथ ही पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है