देशभक्ति व जनकल्याण की भावना से ओत-प्रोत है लोहिया का सामाजिक चिंतन
AURANGABAD NEWS.समाजवादी चेतना मंच औरंगाबाद के तत्वावधान में विधिक संघ दाउदनगर के सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया.
डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी प्रतिनिधि, दाउदनगर. समाजवादी चेतना मंच औरंगाबाद के तत्वावधान में विधिक संघ दाउदनगर के सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर लोहिया के विचार और आज के सामाजिक परिवेश विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी का संचालन अर्जुन प्रसाद ने किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला पार्षद और आयोजक राजीव रंजन सिन्हा ने डॉ राम मनोहर लोहिया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.वक्ताओं ने कहा कि लोहिया का सामाजिक चिंतन देश प्रेम व जन कल्याण की भावनाओं से ओत-प्रोत है. उनका जीवन संघर्षों से भरा पड़ा था. जब वे दो माह के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. वे मानते थे कि भारत में आर्थिक विषमताओं का मूल कारण जाति व्यवस्था है. संकीर्ण जाति व्यवस्था ने भारत को दो वर्गों शोषक व शोषित में विभाजित किया है. वे चाहते थे कि सभी को सम्मान, हक व अधिकार मिले. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव व जय प्रकाश नारायण के साथ सप्त क्रांति का सूत्र दिया, जिसे बाद में संपूर्ण क्रांति कहा गया. मौके पर अधिवक्ता शशि भूषण सिंह,कुणाल कुमार,विजय कुमार, शिक्षाविद प्रो अरुण कुमार, अंबुज कुमार सिंह, रामाकांत सिंह,राजूरंंजन सिंह,जय प्रकाश सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
