ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इससे संबंधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा
ओबरा. सड़क दुर्घटना रोकथाम ट्रस्ट के सदस्यों ने शुक्रवार को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इससे संबंधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा. सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया और लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की. सदस्य पुष्कर अग्रवाल, सहजानंद कुमार, डिक्कू व रॉकी दुबे ने कहा कि शुक्रवार को चपरा गांव जा रहे भाजपा के जिला प्रवक्ता विजय प्रसाद निराला की पुत्री विद्या रत्न सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गयी थी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया परंतु वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे. एएनएम व स्टॉफ द्वारा जख्मी छात्रा का इलाज किया गया. उपस्थित कर्मियों से जब डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ड्यूटी में कार्यरत डॉ सौरभ कुमार बिना किसी डॉक्टर को कार्यभार सौंपे चले गये हैं. जब सदस्यों ने फोन से संपर्क किया तो उन्होंने टाल मटोल कर दिया. यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी लोगों ने आक्रोश जताया था. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि संबंधित डॉक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. इधर भाजपा के जिला पवक्ता विजय प्रसाद निराला ने बताया कि वाराणसी के ट्रामा सेंटर में विद्या रत्न का इलाज फिलहाल चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
