जिला क्रिकेट लीग का हुआ शुभारंभ, खेले जायेंगे 60 मैच
खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है
मदनपुर. खेल से न सिर्फ शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है. खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है. यह हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास और सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय है. खेल से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊर्जा से भर देता है. यह हमारी मानसिक तनाव को कम करता है और हमें खुश रखता है. खेल हमें नेतृत्व का गुण विकसित करता है. हमारी सामरिक बुद्धि को मजबूत बनाता है और हमें संघर्ष के साथ सामर्थ्यपूर्ण व्यवहार करने का मौका देता है. ये बातें रफीगंज के नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को मदनपुर खेल मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच के उद्घाटन के दौरान कही. वैसे मदनपुर खेल मैदान मे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान मे जिला क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन रफीगंज विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया. उद्घाटन मैच मां उमंगेश्वरी क्रिकेट एसोसिएशन मदनपुर व मगध इंटरनेशल पब्लिक स्कूल देव के बीच खेला गया. इस दौरान जिला एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस लीग के माध्यम से सीनियर एवं अंडर-23 एज ग्रुप के खिलाड़ियों का चयन होगा जो स्टेट लीग मे जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूरे लीग मे 16 टीम भाग ले रही जिसे दो ग्रुप में बांटा गया है. 60 मैच खेले जायेंगे. इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल सिंह, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर, संयुक्त सचिव अमित अखौरी, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह, दीपक तिवारी, अरबिंद सिंह, धनंजय सिंह, दुधु सिंह, पीयूष पुष्कर, वीर अभिमन्यु, पृथ्वी प्रताप सिंह, मो सुल्तान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
