सरकारी स्तर से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

AURANGABAD NEWS.कड़ाके की ठंड में तीन दिनों से लगातार सरकारी स्तर से प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी और सीओ कौशल्या कुमारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कंबल वितरण कर रहे हैं.

By SUJIT KUMAR | December 25, 2025 4:00 PM

फोटो नंबर-1- असहायों को कंबल देते बीडीओ व प्रमुख. हसपुरा. कड़ाके की ठंड में तीन दिनों से लगातार सरकारी स्तर से प्रखंड कार्यालय परिसर में जरूरतमंदों के बीच बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी और सीओ कौशल्या कुमारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कंबल वितरण कर रहे हैं. गुरुवार को बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी व प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह ने कंबल वितरण किया. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड की सभी पंचायतों से जरूरतमंदों की सूची तैयार की गयी है. अब तक 150 लोगों के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर में कंबल वितरित किया गया. प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है. कड़ाके की ठंड में कमजोर वर्ग के लोगों, दिव्यांगों व असहायों को ठंड से निजात के लिए सरकारी स्तर से कंबल दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है