परेशान युवक दुर्घटना में हुआ घायल

घायल मजदूर की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के सधान बिगहा गांव निवासी धनरक्षण यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में हुई है

By SUJIT KUMAR | December 18, 2025 4:43 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनंदन बिगहा गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के सधान बिगहा गांव निवासी धनरक्षण यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि संतोष गुरुवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर मजदूरी करने गया था. दोपहर में अचानक घर पर किसी को तबीयत खराब होने की सूचना मिली. इसके बाद वह मजदूरी छोड़कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनंदन बिगहा गांव के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना. जानकारी मिली कि घर से फोन आने के बाद वह रफ्तार से बाइक चला रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है