चंदा पंचायत में ग्रामसभा कर योजनाओं पर हुई चर्चा

AURANGABAD NEWS.शनिवार को चंदा पंचायत के रामनगर पंचायत भवन परिसर में विकसित भारत जी राम जी के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चंदन कुमार व संचालन रोजगार सेवक शैलेंद्र कुमार ने किया.

By SUJIT KUMAR | December 27, 2025 3:56 PM

फोटो नंबर-2-ग्रामसभा में शामिल पदाधिकारी व ग्रामीण ओबरा. शनिवार को चंदा पंचायत के रामनगर पंचायत भवन परिसर में विकसित भारत जी राम जी के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चंदन कुमार व संचालन रोजगार सेवक शैलेंद्र कुमार ने किया. ग्राम सभा में पंचायत के विभिन्न गांवों के लोग शामिल हुए. पंचायत रोजगार सेवक ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी के तहत 125 दिनों की कार्य गारंटी मिलेगी. यह योजना बेहद कारगर साबित होने वाला है. साथ ही गांवों के विकास पर चर्चा की गयी. इधर, मुखिया चंदन कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा योजना अब जी राम जी योजना बन गयी है. मौके पर विकास मित्र गणेश कुमार, आवास सहायक ,पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है