आत्मनिर्भर भारत बनाने पर सेमिनार में हुई चर्चा

सहायक प्राध्यापक डॉ निर्भय राजवंशी ने उद्घाटन भाषण में उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की ऐतिहासिक यात्रा, चुनौतियों और उपलब्धियों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 13, 2025 6:25 PM

दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय के प्रेमचंद सभागार में प्रधानाचार्य प्रो डॉ एमएस इस्लाम के निर्देशानुसार आइक्यूएसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास-आजादी से अब तक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सहायक प्राध्यापक डॉ निर्भय राजवंशी ने उद्घाटन भाषण में उन्होंने स्वतंत्रता के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की ऐतिहासिक यात्रा, चुनौतियों और उपलब्धियों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया. वरीय सहायक प्राध्यापक डॉ ज्योतिष कुमार ने जीडीपी एवं राष्ट्रीय आय को समझाया तथा पंचवर्षीय योजनाओं, हरित क्रांति, उदारीकरण, वैश्वीकरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण चरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों को आर्थिक प्रगति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर एवं ग्रामीण उद्योगों के महत्व को समझाया और कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए विकेन्द्रीकरण को अपनाया जाना चाहिए. साधना कुमारी, प्रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, गुड़िया कुमारी, मनीष कुमारी, सुमुल परवीन, गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिवानी कुमारी, एरम परवीन, राजनंदनी कुमारी और मोनी कुमारी ने भी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया. अंग्रेजी की छात्रा सौम्या राज ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. संचालन शाकरा तबस्सुम ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है