जिला स्तरीय फुटबॉल मैच में विजेता बनीं देव भास्कर की टीम

AURANGABAD NEWS.रफीगंज शहर के आरबीआर खेल मैदान में टाउन टीम रफीगंज के तत्वावधान में 23वें वार्षिक जिलास्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. रविवार को गया जिले के बोधगया और औरंगाबाद जिला के देव भास्कर टीम के बीच मैच खेला गया.

By SUJIT KUMAR | December 14, 2025 6:53 PM

फोटो नंबर-20-शुभारंभ करते प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिनिधि, रफीगंज . रफीगंज शहर के आरबीआर खेल मैदान में टाउन टीम रफीगंज के तत्वावधान में 23वें वार्षिक जिलास्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. रविवार को गया जिले के बोधगया और औरंगाबाद जिला के देव भास्कर टीम के बीच मैच खेला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक विनोद कुमार और संचालन पप्पू यादव बाबा ने किया. विनोद कुमार ने बताया 35 -35 मिनट का खेल हुआ. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस दौरान 2-0 से देव भास्कर टीम विजेता बनी. खेल का नेतृत्व रेफरी गुड्डू चौरसिया ने किया. 21 दिसंबर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली और झारखंड राज्य के पलामू टीम के बीच मुकाबला होगा. मौके पर जदयू अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय आंबेडकर, जदयू नेता विजय विश्वकर्मा, भाजपा नेता मनोज सिंह, डीलर संघ के उप सचिव सोनेलाल, मो जावेद, किशु गुप्ता, हरिकिशन गुप्ता, अरविंद साव ,शुभम कुमार,छोटू , अशोक ठाकुर, अंकित कुमार, अजीत, आदित्य, बबलू , गोविंद, अमन ,मो नुरैन, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है