अंधेरे में डूबा दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल परिसर, नहर रोड पर बढ़ा खतरा

मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को होती है परेशानी

By SUJIT KUMAR | November 25, 2025 6:41 PM

मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को होती है परेशानी

दाउदनगर. शाम होते ही अंधेरे में डूबा यह नहर रोड मौलाबाग स्थित सिंचाई विभाग के आईबी के पास से अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर तक जाता है और आगे सिपहां लॉक होते हुए एनएच 139 पर दाउदनगर–पटना मुख्य मार्ग से जुड़ता है. यही मार्ग पटना तक पहुंचने का भी एक महत्वपूर्ण रास्ता है. अनुमंडल अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप एएनएम स्कूल एंड हॉस्टल स्थित है. सन्नाटा और घनघोर अंधेरा इस नहर रोड को असुरक्षित बना देता है. यह स्थिति स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सरकारी दावों की पोल खोलती दिखाई देती है.

एएनएम कॉलेज और अस्पताल परिसर में स्ट्रीट लाइट का अभाव

दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल सरकारी स्तर पर अनुमंडल का सबसे बड़ा और प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है. यह पटना मुख्य नहर के किनारे, एसडीओ एवं बीडीओ आवास के ठीक पीछे स्थित है. भखरुआं बाजार रोड से सिंचाई विभाग के आईबी होते हुए नहर रोड अस्पताल तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है. लेकिन शाम ढलते ही यह पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. एएनएम कॉलेज में एक सौ से अधिक छात्राएं रहती हैं. वहीं अस्पताल की महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मी भी इस अंधेरे मार्ग से होकर ड्यूटी करने आते हैं. नर्सों और अन्य कर्मियों ने बताया कि रात में आवागमन करते समय उन्हें भय महसूस होता है. सड़क के दोनों तरफ लंबी–लंबी झाड़ियां होने से जोखिम और बढ़ जाता है.

बिजली पोल लगा, फिर भी रोशनी नहीं

अस्पताल उपाधीक्षक ने नहर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एसडीओ, नगर पर्षद और जिला स्वास्थ्य समिति को पहले ही पत्र भेजा है. कुछ महीने पहले बिजली विभाग ने सड़क पर बिजली पोल और कुछ एलटी तार लगा दिए हैं. हालांकि अभी और तार लगाने व बिजली कनेक्शन देने की आवश्यकता है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो नगर पर्षद से कई बार अनुरोध करने के बावजूद स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई जा सकी है. स्थानीय लोगों और अस्पताल कर्मियों की मांग है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए, ताकि रात्रि के समय अस्पताल आने–जाने वालों को सुरक्षा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है