एक दिवसीय होगा दाउदनगर महोत्सव
महोत्सव कमेटी की बैठक की तैयारी पर हुई चर्चा
महोत्सव कमेटी की बैठक की तैयारी पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, दाउदनगर. पहली बार मनाये जा रहे दाउदनगर महोत्सव की तैयारी को लेकर महोत्सव कमेटी की बैठक अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर के पास आयोजित की गयी. बैठक में महोत्सव की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बताया गया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में 14 दिसंबर को एक दिवसीय दाउदनगर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. स्थानीय स्तर पर चल रहे डांस क्लब के प्रतिभागी भी शामिल होंगे. परिचर्चा का आयोजन भी किया जायेगा. अधिक-से-अधिक स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवसर प्रदान किया जायेगा. कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन भी किया जायेगा. इस आयोजन को भव्य बनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कहा गया कि दाउदनगर सोन नदी के पूर्वी तट पर बस अत्यंत प्राचीन शहर है. यहां 17वीं शताब्दी में बना दाऊद खां का किला अवस्थित है. यहां का इतिहास काफी पुराना है. दाउदनगर नगर पालिका की स्थापना 1885 में हुई थी. ब्रिटिश कालीन सोन नहर प्रणाली दाउदनगर से होकर गुजरी हुई है, जिसका निर्माण 1872 में कराया गया था. चौरम की धरती पर 1939 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का आगमन हुआ था. किसानों, मजदूरों और स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मेलन हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम में यहां के वीर सपूतों का मूल्य योगदान रहा है. पीतल बर्तन उद्योग, हस्त करघा उद्योग जैसे उद्योग कभी यहां की पहचान हुआ करते थे, जो अब लुप्त हो गये हैं. यह शहर प्राचीनता के साथ-साथ ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्मृतियों को संजोए हुए हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी तरह दाउदनगर में भी दाउदनगर महोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. मौके पर आयोजन कमेटी से जुड़े पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, आरपी यादव, अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा, पार्षद बसंत कुमार, प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता, शाहिद हुसैन, संजय कुमार सिन्हा, कमाल खान, मो शमीम व युवराज पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
