युवक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाये एक लाख रुपये

19 नवंबर को ओबरा थाने के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसा निकालने गया था

By SUJIT KUMAR | November 22, 2025 5:36 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. ओबरा थाना के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने के दौरान एक युवक से धोखाधड़ी होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले से संबंधित थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी रामाधार मेहता के पुत्र नरेंद्र कुमार मौर्य ने साइबर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह 19 नवंबर को ओबरा थाने के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसा निकालने गया था. अपने एटीएम कार्ड से वह चार हजार रुपये की निकासी की. हालांकि, पैसा तो निकल गया, लेकिन उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया. काफी कोशिश के बाद जब एटीएम कार्ड नहीं निकला, तो नरेंद्र इधर-उधर घूम कर देखा. एटीएम में ही उसे एक नंबर दिखायी दिया जिस पर लिखा हुआ था कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एटीएम इंजीनियर से संपर्क करें. जब नरेंद्र ने दिए हुए नंबर पर संपर्क किया तो उसे व्यक्ति ने अपने आप को एटीएम का टेक्नीशियन बताया और कहा कि 12 बजे आकर एटीएम निकाल दिया जायेगा. इसके बाद नरेंद्र अपने घर चला गया. इसी दौरान लगातार उसके मोबाइल पर मैसेज आने लगे और उसके खाते से एक लाख आठ हजार रुपये की कटौती कर ली गयी. कटौती का कारण विभिन्न लेन-देन बताया गया. पैसा कटने के बाद नरेंद्र आनन-फानन में एटीएम मशीन के पास गया तो देखा कि उसका कार्ड मशीन से गायब था. नरेंद्र ने साइबर थाना से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है