अनुदानित बीज के लिए किसानों की उमड़ रही भीड़

किसान कतारबद्ध होकर उठा रहे लाभ

By SUJIT KUMAR | November 17, 2025 4:57 PM

ओबरा. प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय में रबी के बीज का वितरण किया जा रहा है. हर दिन बीज पाने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है. कतारबद्ध होकर किसान अनुदानित बीज का लाभ उठा रहे है. सोमवार को सैकड़ों किसान बीज के लिए कृषि कार्यालय पहुंचे थे.हालांकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी की देखरेख में शिविर के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. पता चला कि 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने पंचायत में हर हाल में किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये अनुदानित दर पर रबी बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान ऑनलाइन के माध्यम से बीज प्राप्त करें. पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि गेहूं, सरसों व मटर बीज का वितरण किया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. शांति व्यवस्था के साथ किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है . मौके पर रविंद्र कुमार सिंह, कृषि समन्वयक सतीश सिंह, फूलन मिश्रा, किसान सलाहकार दिनेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मो मनोहर आलम, जगजीवन राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है