भाकपा माले ने इंडिया गठबंधन को जिताने का लिया संकल्प

भाकपा माले के जिला सम्मेलन को काराकाट के सांसद ने किया संबोधित

By SUJIT KUMAR | October 4, 2025 6:22 PM

भाकपा माले के जिला सम्मेलन को काराकाट के सांसद ने किया संबोधित दाउदनगर. भाकपा माले का जिला सम्मेलन दाउदनगर प्रखंड के पिलछी स्थित एक हॉल में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, टाउन सचिव बिरजू चौधरी, हसपुरा प्रखंड प्रभारी कामता प्रसाद यादव एवं ओबरा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र मेहता की पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की. सम्मेलन का उद्घाटन माले के जिला सचिव मुनारिक राम ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य एवं इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष अनवर हुसैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद इंसाफ मंच के रोहतास जिलाध्यक्ष व नासरीगंज प्रखंड सचिव कैसर नेहाल ने संबोधित किया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पराजित कर इंडिया गठबंधन को जीताने का संकल्प लिया गया. मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद काराकाट सांसद, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलन से तीन बातें उभर कर सामने आयी हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देना है, एनडीए को पराजित करना है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है. मतदाता सूची में जेंडर रेशियो एक हजार पुरुष पर 914 महिला का था, जो घटकर 892 हो गया है. इसी तरह प्रवासी मजदूरों का वोट बड़े पैमाने पर काटा गया है. कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि अपने बूथ पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को चेक करें. जिनका नाम कटा हुआ है, उनका नाम जुड़वाने के लिए फार्म छह जमा कराएं. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने के लिए माले कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, लेकिन एक मांग है कि औरंगाबाद जिले में कम से कम एक सीट माले को दी जाये. इनमें ओबरा या कुटुंबा विधानसभा सीट शामिल है. जहां माले को सीट नहीं भी मिलेगी, वहां भी माले के कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन को जीताने के लिए लगे हुए हैं.आईसा नेता विकाश कुमार, सन्नी अंसारी, ओमप्रकाश मेहता ने भी संबोधित किया. मौके पर काराकाट सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह,अलकारी देवी, रिंकू देवी, मीना देवी, बसंती देवी,हसपुरा प्रखंड सचिव दिनेश राम, ओबरा प्रखंड प्रभारी कमलदेव पासवान, अशोक यादव,कृष्णा भारती, सुदामा सिंह, दिनेश राम मुखिया, दिनेश राम, प्रेम राम, विनोद पासवान, राजकिशोर मेहता, दूधेश्वर मेहता, संजय कुमार, रामसकल मेहता, मनोज मेहता, असलम अंसारी, सुनील चौधरी लक्ष्मण भुइयां, नरेन्द्र कुमार, डॉ कुणाल किशोर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है