विवादों के बीच तेजी से पार्क का निर्माण कार्य जारी
पंचायत समिति सदस्य ने मनमाना रवैया अपनाने का लगाया आरोप, प्रखंड परिसर में छह लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा काम
पंचायत समिति सदस्य ने मनमाना रवैया अपनाने का लगाया आरोप
प्रखंड परिसर में छह लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा कामदाउदनगर. लगभग छह लाख रुपये की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर के पास प्रखंड पंचायती राज कार्यालय परिसर में पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन शुरू होने के बाद से ही यह विवादों के घेरे में आ गया है. पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि पार्क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है और कार्य में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने उप विकास आयुक्त और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजे आवेदन में कहा कि लगभग छह महीने पहले पंचायत समिति की बैठक में पहले चयनित योजनाओं की संपुष्टि की गयी थी. इसमें प्रखंड कार्यालय परिसर में पार्क निर्माण की योजना भी शामिल थी, जिसका कार्य निर्माणाधीन है. विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि अभिकर्ता इस योजना को मनमाने तरीके से चला रहा है. पेड़ों को वन प्रमंडल औरंगाबाद की अनुमति के बिना काट दिया गया. पंचायत समिति की बैठक में योजना का चयन किए बिना ही किसी महापुरुष की मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी महापुरुष की मूर्ति लगाने के विरोधी नहीं हैं, लेकिन योजना का चयन, संपुष्टि और नियम संगत होना आवश्यक है. उन्होंने कथित मनमाने निर्माण कार्य को रोकने की मांग की.
आरोपों का प्रखंड पदाधिकारी ने किया खंडन
इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषु राज ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य के आरोप पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि नया पेड़ लगाते समय किसी पेड़ को कटवाने का सवाल ही नहीं उठता. परिसर में जो जंगल, झाड़-लत्तड़ था, उसे साफ कराया गया. किसी महापुरुष की मूर्ति लगाने की कोई योजना नहीं है. सभी कार्य निर्धारित स्टीमीट और नियमों के अनुसार कराया जा रहा है.
कराया जा रहा आकर्षक पार्क का निर्माण
प्रखंड परिसर को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और आगंतुकों के अनुकूल बनाने की दिशा में षष्ठम वित्त आयोग की मद से लगभग छह लाख रुपये की लागत से आकर्षक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण स्थल पर मजदूर निर्धारित डिजाइन के अनुसार लगातार कार्य कर रहे हैं. पार्क के चारों ओर ग्रिल नुमा बाउंड्री वाल तैयार की जा रही है, जो परिसर को आधुनिक स्वरूप देगी. पार्क के भीतर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. चेयर और बेंच लगाकर प्रखंड कार्यालय आने वाले ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. उनके आवागमन के लिए पार्क में रैंप का निर्माण किया जा रहा है. पार्क को हरा-भरा और आकर्षक बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर पौधारोपण की तैयारी चल रही है. विभिन्न प्रकार के सजावटी और छायादार पौधे लगाए जाएंगे. पौधों के बीच एक सुव्यवस्थित पथवे भी तैयार किया जा रहा है, जो सुबह-शाम टहलने वालों और ब्लॉक में आने-जाने वाले लोगों के लिए सुविधा का काम करेगा. फिनिशिंग और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
