नौ-नौ पीएचसी भवन व लाइब्रेरी का होगा निर्माण, मांगा प्राक्कलन

आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित संकेतकों की प्रगति की हुई समीक्षा

By SUDHIR KUMAR SINGH | November 29, 2025 6:20 PM

आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित संकेतकों की प्रगति की हुई समीक्षा औरंगाबाद शहर. आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संबंधित संकेतकों की प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रक्षेत्रों की उपलब्धि, प्रगति तथा आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई पर चर्चा की गयी. समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण प्रक्षेत्र के संकेतकों में पिछले माह की अपेक्षा वर्तमान माह में प्राप्त कम उपलब्धि पर डीएम ने गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने इन संकेतकों में त्वरित सुधार लाने के लिए डीएचएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कृषि एवं जल संसाधन प्रक्षेत्र से संबंधित उपलब्धियों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने के लिए उद्यान के सहायक निदेशक को निर्देश दिया गया. शिक्षा प्रक्षेत्र की समीक्षा के दौरान नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत टू एसीआर भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत नौ पीएचसी भवन तथा शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत नौ पुस्तकालय निर्माण योजनाओं में जिन योजनाओं का प्राक्कलन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, उनके प्राक्कलन को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए भवन प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. बैठक के अंत में डीएम द्वारा सभी कार्यकारी एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर नियमों के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा पूर्ण कार्यों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र उपलब्ध कराये. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस विनीता कुमारी, सहायक योजना पदाधिकारी प्रियंका राठौर, डीपीओ, एसएसए, रसायन व मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है