हसपुरा के डिंडिर में स्टेडियम का निर्माण शुरू
ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार
ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार
गोह. हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव स्थित बुनियादी विद्यालय के खेल परिसर में गुरुवार से बहुप्रतीक्षित स्टेडियम निर्माण कार्य की विधिवत शुरूआत हुई. वर्षों से स्टेडियम निर्माण को लेकर क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों में जो उत्साह था, अब वह धरातल पर उतरता दिख रहा है. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि स्टेडियम निर्माण के लिए प्रयास पिछले कई वर्षों से चल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम और आसपास के गांवों के लिए एक बड़ी सौगात है. वर्षों से खेल परिसर था, लेकिन एक व्यवस्थित स्टेडियम न होने के कारण यहां की प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही थी. खासकर युवाओं में इसे लेकर काफी उत्साह था.खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
यह निर्माण कार्य स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग और युवा बड़ी संख्या में स्कूल परिसर में जमा हुए और खुशी जाहिर की. स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र में क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसी खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का अवसर मिलेगा, जिससे खेल के क्षेत्र में गांव का नाम रोशन हो सके.निर्माण कार्य की योजना
बताया गया है कि स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, दर्शकों के बैठने के लिए गैलरी और एक मानक खेल मैदान शामिल होगा. पैक्स अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि यह स्टेडियम जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के लिए यह एक बड़ा केंद्र बनेगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, पैक्स सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया. ग्रामीणों ने इस पहल के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पैक्स अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
