उत्पाद थाने की महिला एएसआइ के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर

महिला एएसआइ मधुमणि कुमारी एवं अन्य 10 लोगों के विरुद्ध दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई निवासी नारायण शर्मा ने दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दायर किया

By SUJIT KUMAR | April 22, 2025 7:12 PM

दाउदनगर. मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना दाउदनगर में पदस्थापित महिला एएसआइ मधुमणि कुमारी एवं अन्य 10 लोगों के विरुद्ध दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई निवासी नारायण शर्मा ने दाउदनगर अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दायर किया है. घटना 17 अप्रैल की बताई गई है. परिवाद में कहा गया है कि महिला एएसआई और उनके कुछ सहयोगी बिना सूचना व सर्च वारंट के उनके घर में घुस गए और घर में रखे सभी सामानों को छीटने लगे. पूछने पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है. गोदरेज का ताला तोड़ने समेत अन्य आरोप लगाए गये हैं. जब अभियोगी गोदरेज तोड़ने का वीडियो बनाने लगा, तब अभियोगी से मोबाइल लेकर मोबाइल से वीडियो हटा दिया गया और मोबाइल पटक कर तोड़ दिया गया. अन्य आरोप भी लगाये गये हैं. इस आशय की लिखित सूचना अभियोगी द्वारा दाउदनगर थाना को दी गयी, परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, पूछे जाने पर महिला एएसआई ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि आरोप कोरा बकवास है, बिल्कुल बेबुनियाद है. नारायण शर्मा के घर में शराब रखने और बेचने की शिकायत मिल रही थी, लिहाजा दाउदनगर मद्य निषेध एवं उत्पाद पुलिस उनके घर छानबीन के लिए गई थी. हालांकि, इस छानबीन में शराब की बरामदगी नहीं हुई, परंतु पुलिस ने उनके घर ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है, जिसका कि आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल में सच्चाई सामने आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है