प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के ज्ञान में होती है वृद्धि : डॉ प्रकाश चंद्र
इस प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागी शामिल हुए
दाउदनगर.
मगध एजुकेशनल एंड सोशल आर्गेनाइजेशन (मेसो) द्वारा संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के 36वें वार्षिकोत्सव पर महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार की देर शाम तक किया गया. इस प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागी शामिल हुए. उनमें से पांच प्रतिशत प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सीनियर ग्रुप से 10 और जूनियर सेक्शन से 19 कुल 29 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण करते हुए ओबरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि उनका यह पहला कार्यक्रम सरस्वती के मंदिर से आरंभ हुआ है. अनुमंडल का यह इकलौता महिलाओं के लिए कॉलेज है. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए. इससे छात्र-छात्राओं में सामान्य ज्ञान की वृद्धि होती है. पुस्तकालय के विकास के लिए उन्होंने कहा कि ब्लूप्रिंट दीजिए, जो भी जरूरत होगी, वह काम यहां किया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा किया कि सरकार जितना विधायक निधि देती है, उतना ही राशि वह अपनी पूंजी से खर्च करेंगे. विधायक ने कहा कि जहां डॉ प्रकाश चंद्र है वहां सुरक्षा की चिंता ना करें. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी के प्रतिनिधि शिवकुमार ने बातचीत के क्रम में आश्वस्त किया कि नगर पालिका मार्केट परिसर में तत्काल रोशनी की व्यवस्था कर दी जायेगी, ताकि असुरक्षा का भाव ना आए. यश स्कूल के निदेशक शंभू कुमार, नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज कुमार, अरुण श्रीवास्तव, संतोष केसरी, जितेंद्र कुमार पुष्प, संदीप कुमार तांती, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र कुमार पिंटू, नवीन केसरी सक्रिय रहे. कार्यक्रम का संचालन सौरभ केसरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
