भुइयां बिगहा के समीप दो ऑटो की टक्कर, हलवाई मिस्त्री की मौत, तीन चोटिल

AURANGABAD NEWS.देव प्रखंड के बेढ़नी भुइयां बिगहा गांव के समीप दो ऑटो की टक्कर में एक 35 वर्षीय हलवाई मिस्त्री की जान चली गयी. इस घटना में दो हेल्पर व चालक को चोट लगी है. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है. हालांकि इलाज के दौरान मिस्त्री की मौत हो गयी.

By SUJIT KUMAR | December 7, 2025 3:59 PM

भोज संपन्न होने के बाद ऑटो से घर लौट रहा था मिस्त्री फोटो नंबर-8-सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ व सहयोग में लगे मुखिया. प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. देव प्रखंड के बेढ़नी भुइयां बिगहा गांव के समीप दो ऑटो की टक्कर में एक 35 वर्षीय हलवाई मिस्त्री की जान चली गयी. इस घटना में दो हेल्पर व चालक को चोट लगी है. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है. हालांकि इलाज के दौरान मिस्त्री की मौत हो गयी. रविवार की शाम नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह चंद्रवंशी के पुत्र कंचन सिंह चंद्रवंशी के रूप में हुई है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार कंचन सिंह चंद्रवंशी अपने साथ काम करने वाले दो हेल्पर को लेकर पांच दिसंबर को देव प्रखंड के बरना गांव में गया हुआ था. जहां भोज संपन्न होने के बाद छह दिसंबर की देर शाम ऑटो से हेल्परों के साथ गांव लौट रहा था. तभी भुइयां बिगहा के पास सामने से एक ऑटो आया और अनियंत्रित होकर उनके ऑटो से टकरा गया. टक्कर लगते ही एक ऑटो पलट गया, जिस पर सवार कंचन सिंह चंद्रवंशी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हेल्पर नीतीश कुमार साव व एक अन्य व्यक्ति चोटिल हो गया. कुछ लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी मिली कि रविवार की सुबह कंचन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, कुरम्हा पंचायत के मुखिया सुरंजय शर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मुखिया ने पोस्टमार्टम से संबंधित प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी.मुखिया ने बताया कि कंचन सिंह चंद्रवंशी अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था. तीन बेटे के साथ पिता राजेंद्र चंद्रवंशी और पत्नी पुष्पा देवी परिवार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है