साइंस व टेक्नोलॉजी की दुनिया में बच्चे तत्परता से ढल रहे : पाठक
ब्लॉक परिसर में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
ब्लॉक परिसर में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन ओबरा. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तत्वावधान में आधारित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी व संचालन उच्च विद्यालय कोराईपुर विद्यालय के वरीय शिक्षक अभय कुमार सिंह तथा अकाउंटेंट देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. बीएओ ने उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया. इस मौके पर ओबरा प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों एवं मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए. वर्ग छह से 12 के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी भूमिका निभायी. पदाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल व प्रदर्शनी का जायजा लिया. भविष्य की चुनौतियां पर आधारित प्रोजेक्ट की सराहना की. बीडीओ ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति बेहद गंभीर है. विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. यह नये बिहार को दर्शाता है. सीओ ने कहा कि साइंस व टेक्नोलॉजी की दुनिया में बच्चे तत्परता से ढल रहे है. बदलते परिवेश में विज्ञान जरूरत बन गयी है. बीएओ ने बताया कि सरकार तथा विभाग के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय क्विज का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक विभिन्न विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर मध्याह्न भोजन प्रभारी मिरचन राम, शिक्षक मनोज कुमार, रंजीत कुमार ,राकेश रंजन ,प्रधानाध्यापक गुप्तेश्वर प्रसाद, नैना गुप्ता, निशा भारती, छोटेलाल सिंह, ज्योति कुमारी, मनीषा भारती, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
