आहर में डूबने से बच्चे की मौत

हरिगांव में हुई घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

By SUJIT KUMAR | November 4, 2025 6:39 PM

हरिगांव में हुई घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार प्रतिनिधि, गोह. उपहारा थाना क्षेत्र के हरिगांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हरिगांव निवासी अवध यादव का पुत्र उत्कर्ष कुमार घर के बाहर मुहल्ले के कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते घर के समीप स्थित आहर (छोटा तालाब) की ओर चला गया. कुछ देर बाद जब उत्कर्ष घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे के कपड़े आहर के किनारे मिले, जिसके बाद सभी ने पानी में खोजबीन शुरू की. अंततः ग्रामीणों ने बच्चे का शव आहर से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर उपहारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गम और आक्रोश के माहौल में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है