2.86 करोड़ से बना चेक डैम, किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा

हर खेत को सिंचाई का पानी योजना के तहत कराया गया निर्माण, ढिबरा, तेतराइन, बसरी, डोमन बिगहा, पचोखर व बसर आदि गांवों को होगा लाभ

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 7, 2025 6:28 PM

हर खेत को सिंचाई का पानी योजना के तहत कराया गया निर्माण

ढिबरा, तेतराइन, बसरी, डोमन बिगहा, पचोखर व बसर आदि गांवों को होगा लाभ

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर

देव प्रखंड के कई गांवों के किसानों को अब सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. बसरी में चेक डैम का निर्माण 2.86 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. यह किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा. गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने लघु सिंचाई विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना हर खेत को सिंचाई का पानी के अंतर्गत देव प्रखंड के बसरी चेक डैम का निरीक्षण किया. यह योजना क्षेत्र के किसानों के हित में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है. इसके माध्यम से ढिबरा, तेतराइन, बसरी, डोमन बिगहा, पचोखर व बसर सहित अन्य गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में अभिवृद्धि सुनिश्चित होगी. जिलाधिकारी ने वहां पहुंचकर जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा उनके निराकरण के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक किसान तक योजनाओं का लाभ समय पर व पारदर्शिता के साथ पहुंचे. सरकार द्वारा लगातार किसानों के हित में काम किया जा रहा है. कृषि विभाग तथा संबंधित विभागों के माध्यम से कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है, जिसका लाभ किसान उठा रहे हैं. किसानों को सिंचाई सुविधा के साथ-साथ उनकी आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार और विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. संवाद के दौरान कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसका निराकरण शीघ्र करने का भरोसा दिया.

स्कूल का भी किया निरीक्षण

बसरी चेक डैम का निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ढिबरा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने ढिबरा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय संचालन, शैक्षणिक गुणवत्ता, उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना तथा आधारभूत संरचना की समीक्षा की. उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालय में आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया. शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. बच्चों को समय पर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें. बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आयें, इसके लिए प्रयास करें. समय-समय पर अभिभावकों के साथ बैठक करें और उन्हें भी प्रेरित करें कि बच्चों को समय पर स्कूल भेजें. निरीक्षण के दौरान लघु सूक्ष्म प्रमंडल औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है