सोनहथु मोड़ के पास दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
पड़ोसी की बाइक लेकर बंधवा निवासी राकेश जा रहा था मौसी के घर
पड़ोसी की बाइक लेकर बंधवा निवासी राकेश जा रहा था मौसी के घर औरंगाबाद/हसपुरा. औरंगाबाद-पचरुखिया पथ पर हसपुरा प्रखंड के सोनहथु मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गोह प्रखंड अंतर्गत देवकुंड थाने के बंधवा गांव निवासी तेजू राजवंशी के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की देर रात की है. सोमवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान राकेश के बड़े भाई बुधन कुमार ने बताया कि राकेश रविवार की शाम लगभग सात बजे पड़ोसी की बाइक लेकर मौसी के घर खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर जाने के लिए निकाला था. वहां उसे किसी रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होना था. लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. सोमवार की सुबह हसपुरा पुलिस ने उसका शव हसपुरा थाना क्षेत्र के सोनहथु मोड़ के समीप सड़क किनारे से बरामद किया है. पुलिसकर्मियों द्वारा ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है. सुनसान और रात का समय होने के कारण कोई देख नहीं सका. सुबह आसपास के गांव के ग्रामीण टहलने निकले, तो शव को सड़क किनारे देखा तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाइक में धक्का मारने वाले वाहन तथा उसके चालक का पता लगाया जा रहा है. इधर, जानकारी मिली कि मृतक अपने पांच भाइयों में मंझला था. वह ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था. अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. राजद नेता व सोनहथु गांव निवासी रविंद्र यादव ने बताया कि जब ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और बगल में उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
