बैंक के पास से बाइक की चोरी

बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं

By SUJIT KUMAR | December 4, 2025 7:05 PM

दाउदनगर. बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्राय: आये दिन बाइक चोरी की घटनाएं घटने के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं व्यवसायियों के साथ भी बैठक में भी चोरी के साथ-साथ बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव उपाय करने की आवश्यकता जतायी गयी थी. दिसंबर महीने के शुरुआत में ही लगातार दो दिन भखरुआं इलाके में दो बाइक की चोरी की घटना हुई है. बुधवार को भखरुआं पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास से बाइक चोरी की घटना हुई है. इस संबंध में बुद्धू बिगहा निवासी रजनीश कुमार द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उनके द्वारा कहा गया है कि वे बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे कंपनी के सेल्स ऑफिसर आलोक भारद्वाज की बाइक से भखरुआं मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास गाड़ी लगाकर बैंक में गये. थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो बाइक नहीं थी. अज्ञात चोरों ने बाइक को चुरा लिया है. इससे पहले मंगलवार को भी भखरुआं मोड़ यूनियन बैंक के सामने खड़ी एक बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस पर नियंत्रण के लिए कड़े उपाय किए जाने की आवश्यकता है. कई मामलों में सीसीटीवी का फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. बाइक चोरी की घटनाओं का उद्भेदन कर बाइक चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है