LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ससुराल जाते समय हुआ दुर्घटना का शिकार

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 10:28 PM

औरंगाबाद. गोह थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी वृजानंद यादव के पुत्र अमरंत उर्फ आनंद कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गयी. गुरुवार की देर रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि आनंद अपने घर से बाइक पर सवार होकर गोह थाना क्षेत्र के सरसौल गांव ससुराल जा रहा था. जैसे ही निजामपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे रौंदती हुई निकल गयी. इस घटना में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और युवक का हाल जाना. पता चला कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में आनंद को किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन बेहतर इलाज के लिए आनंद को पटना लेकर जा रहे थे, जहां बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. आनंद की मौत के बाद परिजनों ने घटना की सूचना गोह थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. आनंद की मौत के बाद गांव व ससुराल में परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता व पत्नी रजंती कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पता चला कि आनंद के एक पुत्र आकाश व एक पुत्री रागनी कुमारी है. पिता की मौत के बाद दोनों भाई-बहन बेसहारा हो गये. जानकारी मिली कि मृतक के बहन की शादी जुलाई में होनी थी. बहन की शादी से पहले ही भाई की अर्थी उठ गयी. गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों से मिलकर जताया शोक यादव महासभा दाउदनगर के अध्यक्ष एवं गोरडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक आनंद के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मंझियावा पहुंचकर युवक के निधन पर शोक जताया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि आनंद के निधन के बाद इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version