ट्रक की चपेट में आयी बाइक, दो घायल

ट्रक की चपेट में आयी बाइक, दो घायल

By SUJIT KUMAR | October 15, 2025 6:07 PM

प्रतिनिधि, बारुण. थाना क्षेत्र के केशव मार्केट में बारुण-दाउदनगर सड़क पर ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गयी. बाइक पूरी तरह ट्रक के नीचे चली गयी. गनीमत रही कि बाइक पर सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गयी. हालांकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दूसरे युवक को हल्की चोटें आयी हैं. साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के खरजावां के निवासी पवन कुमार और सत्यम कुमार के रूप में हुई है. एसआइ शत्रुघ्न भगत ने बताया कि घायलों को बारुण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां घायल पवन कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकत्सकों ने रेफर कर दिया है. बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार हो गया. बताया कि पवन कुमार और सत्यम कुमार अपनी बाइक से खरजावां से बारुण आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है