सद्भावना क्रिकेट मैच में छह विकेट से जीता बरैलीचक
AURANGABAD NEWS.हसपुरा हाइस्कूल के छोटी खेल मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का पहला क्वार्टर मैच हसपुरा और बरैलीचक की टीम के बीच खेला गया.
फोटो नंबर-15- मैच का आनंद लेते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, हसपुरा. हसपुरा हाइस्कूल के छोटी खेल मैदान में सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का पहला क्वार्टर मैच हसपुरा और बरैलीचक की टीम के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ आगुंतकों ने खिलाड़ियों से परिचय से किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गोह विधायक अमरेंद्र कुशवाहा ने दोनों टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाया. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो इरफान खान , प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल गुंजन , 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रकांत मुन्ना, एनएसएसटी शिक्षण संस्थान के राजू पटेल, समाजसेवी कौशल शर्मा, पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार, मुखिया राकेश कुमार , राकेश सिंह, राजद नेता निशांत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. हसपुरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी बरैलीचक की टीम ने छह विकेट शेष रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. अंपायर की भूमिका रिंकू कुमार भारती व रिशु कुमार ने निभायी. दर्शकों को कंमेंट्री आशिफ इकबाल व मनीष कुमार ने बारी -बारी से सुनाया. स्कोरिंग सरोज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
