दुर्गा पूजा के जुलूस में डीजे बजाने पर रोक

AURANGABAD NEWS.शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित करने के लिए आयोजन समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी होगा. इसके बाद निर्धारित रूट से उन्हें प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जाना होगा. ये बाते अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही.

By Vikash Kumar | September 21, 2025 8:30 PM

अंबा.

शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित करने के लिए आयोजन समितियों को लाइसेंस लेना जरूरी होगा. इसके बाद निर्धारित रूट से उन्हें प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जाना होगा. ये बाते अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान सौहार्द का प्रतीक है. किसी भी स्थिति में अनुष्ठान के क्रम में पूजा पंडाल में डीजे नहीं बजेगा.असमाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले बख्से नहीं जायेंगें. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पूजा के दौरान दिक्कत हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना देने का प्रयास करें. हर चौक -चौराहे से लेकर पूजा पंडालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार, राजा कुमार, औरंगजेब खान , अरविंद कुमार सिंह, अनिल सिंह, कंचन गुप्ता सहित पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व विभिन्न पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है