ऑटो सवार महिला की मौत, दो घायल

रफ्तार की मार. ट्रैक्टर की टक्कर से खेत में जा पलटा ऑटो

By SUJIT KUMAR | November 30, 2025 6:35 PM

रफ्तार की मार. ट्रैक्टर की टक्कर से खेत में जा पलटा ऑटो प्रतिनिधि, देव. देव मोड़ मुख्य मार्ग में रसलपुर मोड़ के समीप रविवार को ट्रैक्टर और टेंपो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही दो लोग घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंची देव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार, मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवा पठान बिगहा निवासी विजय राम अपनी बहन विजयंती देवी व मां राजवा देवी के साथ देव थाना क्षेत्र चट्टी बाजार से खिरियावा जाने के लिए टेंपो पर सवार हुए थे. देव मोड़ जाने के क्रम में रसलपुर मोड़ के पास देव मोड़ की ओर से आ रहे ट्रैक्टर के साथ ऑटो की टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो पलट कर खेत में जा गिरा. ऑटो में सवार विजय की मां राजवा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विजयंती देवी घायल हो गयी, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में इलाज कराया जा रहा है. घायल विजय राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. मौके से टेंपो चालक दीप चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर देव थाना ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है