ट्रक से टकराया ऑटो, छह लोग घायल
भरथौली शरीफ गांव के समीप हुई घटना
भरथौली शरीफ गांव के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में औरंगाबाद शहर के करमा रोड स्थित आदर्श नगर मुहल्ला निवासी मृत्युंजय कुमार की पत्नी अवंति कुमारी व पुत्र अंशु कुमार, न्यू एरिया निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार, ब्लॉक मोड़ निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र मोनू कुमार, मदनपुर थाना क्षेत्र के पतेया गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र धनंजय कुमार सिंह व हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआड़ा गांव निवासी कन्हाई मेहता के पुत्र अजीत कुमार शामिल हैं. यह घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी लोग रमेश चौक से ऑटो पकड़कर जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव के समीप सड़क किनारे पहले से ही एक ट्रक खड़ा था. जैसे ही ऑटो भरथौली शरीफ गांव के समीप पहुंचा, तभी ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर अफरातफरी की स्थिति रही. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. अंशु, अवंती और विकास की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वैसे घटना की सूचना पर सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. रेफर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर लेकर चले गये. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक व ऑटो की टक्कर हुई है, जिससे ऑटो सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गये. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
