अचानक ब्रेक लेने में ऑटो बस से टकराई, युवक गिरकर घायल

एरका सिंचाई कॉलोनी के पास सड़क से गुजर रही एक सवारी बस के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही ऑटो जाकर उक्त गाड़ी से टकरा गया

By SUJIT KUMAR | April 28, 2025 7:14 PM

कुटुंबा. अंबा-हरिहरगंज एनएच 139 पथ पर ऑटो सवार एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक नीतीश कुमार सिंह 26 वर्ष झारखंड के जपला थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलडीह गांव का रहने वाला है. वह हरिहरगंज से ऑटो से अंबा की ओर ओर चला आ रहा था. इसी क्रम में एरका सिंचाई कॉलोनी के पास सड़क से गुजर रही एक सवारी बस के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही ऑटो जाकर उक्त गाड़ी से टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार युवक लुढ़क कर नीचे गिरकर घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि घायल युवक को मरीज वार्ड में भर्ती कर लिया गया है.उसका उपचार जारी है.उसके स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया जाएगा.इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बारे में किसी व्यक्ति ने लिखित या मौखिक रूप से जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. उन्होने बताया कि घटना के कारणो को पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है