Aurangabad News : बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत

Aurangabad News: तेज रफ्तार ट्रक के अचानक हॉर्न बजाने से बाइक चालक का बिगड़ा संतुलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के बायपास के समीप हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 29, 2025 9:43 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के बायपास के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. इस घटना में 42 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के तवाकला गांव निवासी सुनील कुमार मेहता की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. सोमवार की रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार स्थित सतबहिनी मंदिर धाम गयी थी. शादी संपन्न होने के बाद एक रिश्तेदार के ही बाइक से घर लौट रही थी. जैसे ही शहर में बायपास के समीप पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से प्रेशर हॉर्न बजाते हुए जा रहा था. ट्रक चालक द्वारा लगातार प्रेशर हॉर्न बजाने के कारण बाइक पर बैठी महिला घबरा गयी और अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गयी. तभी पीछे से आ रहा ट्रक उनको रौंद दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन महिला को लेकर किसी दूसरे अस्पताल जा रहे थे, लेकिन सदर अस्पताल परिसर में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. नगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों से जरूरी पूछताछ शव को सौंप दिया.

चार साल पहले हो गयी है पति की मौत, अब दोनों बेटों को देखनेवाला कोई नहीं

परिजनों ने बताया कि चार वर्ष पहले ही मीना देवी के पति सुनील कुमार मेहता की भी मौत हो गयी थी. मीना देवी को दो छोटे-छोटे बेटे हैं. बड़ा बेटा समीर कुमार व छोटा बेटा समर कुमार घर पर ही रहकर पढ़ाई करता है. चार वर्ष पहले पति की मौत होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. घर में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बड़ा बेटा समीर पौथु थाना क्षेत्र के अल्पा गांव में अपने मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता था और मौसा-मौसी के कार्यों में हाथ भी बटाया करता था. वहीं, छोटा बेटा समर अपनी मां के साथ घर पर रहता था. इधर, मां और पिता दोनों की मौत के बाद दोनों बेटे अनाथ हो गये. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर के बायपास के समीप दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं धक्का मारकर भागने वाले वाहन व चालक का पता लगाया जा रहा है.

ट्रक चालक भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रेशर हॉर्न का करते है अधिक उपयोग

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर वाहन चालकों द्वारा अचानक प्रेशर हार्न बजाने के कारण घबराहट से कई लोगों का संतुलन बिगड़ जाता है. संतुलन बिगड़ने के कारण कभी-कभी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. खासकर ट्रक चालक भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रेशर हॉर्न का ज्यादा उपयोग करते हैं. इधर, घटना की सूचना पर समाजसेवी राहुल कुमार मौर्य, संजीव कुशवाहा, रितिक उर्फ छोटू, राजदीप कुशवाहा, नीतीश कुमार, राजू मेहता सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक संवेदना प्रकट किया है. समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. परिजनों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है