Aurangabad News : नकदी सहित अन्य समान उड़ा ले गये चोर

Aurangabad News :घर में चल रही थी शादी की तैयारी, पड़ोस का दामाद निकला चोर

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 10:14 PM

मदनपुर.

थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव में घर की खिड़की तोड़ चोर ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. नकदी सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना के दो दिन बाद चोरों को धर दबोचा गया. चोर पड़ोसी का दामाद निकला जो चर्चा में है. जानकारी के अनुसार मंगरावां निवासी कारु भुइंया के घर में उसके बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी. शादी के कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए घर में 30 हजार रुपये नकद बक्से में रखे गये थे. इसके अलावा एक क्विंटल चावल, बर्तन सहित अन्य सामग्री रखे थे. किसी तरह चोर ने उक्त समानों को चुरा लिया. घटना के बाद घर में जश्न का माहौल फीका पड़ गया. पीड़ित कारु भुइंया ने बताया कि चोरी की घटना के बाद बच्चों के आपसी बातचीत के दौरान भेद खुला और चोर की पहचान की गयी. चोर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. चोर ने चोरी करने की बात भी स्वीकारी. पैसा वापस किये जाने के बाद चोर को छोड़ दिया गया. चोर की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज निवासी सनोज रिकियासन के रुप में हुई है. वह मंगरावां गांव के ही एक व्यक्ति का दामाद बताया जाता है. वह ससुराल में ही रहता है. वह पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. वैसे घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है