देवरिया रामपुर के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की होगी प्राण प्रतिष्ठा

AURANGABAD NEWS.कुटुंबा थाना क्षेत्र की दधपा पंचायत अंतर्गत देवरिया रामपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसके लिए दो से छह फरवरी तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा.

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 29, 2025 7:59 PM

दो से छह फरवरी तक होगा अनुष्ठान फोटो -22- मंदिर के समीप मौजूद आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण प्रतिनिधि, अंबा कुटुंबा थाना क्षेत्र की दधपा पंचायत अंतर्गत देवरिया रामपुर गांव के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसके लिए दो से छह फरवरी तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर पूर्व मुखिया कपिल देव पांडेय की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस क्रम में आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडेय को संरक्षक व सुधीर पांडेय को अध्यक्ष बनाया गया. साथ ही गांव के अशोक पांडेय और शिव शंकर पांडेय को उपाध्यक्ष, रामलखन विश्वकर्मा व अजय सिंह को सचिव बनाया गया. राजेंद्र पांडेय और धनंजय पांडेय को कोषाध्यक्ष और कृष्णा पासवान व शैलेंद्र पासवान को उपकोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. साथ ही राजीव कुमार पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, संतोष पांडेय, वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि ग्रामीण को सक्रिय सदस्य बनाया गया. अध्यक्ष ने बताया कि गांव के नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इसके लिए सोमनाथ यूनिवर्सिटी गुजरात के आचार्य पंडित कुंदन भारद्वाज के नेतृत्व में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही रात में प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए स्ट्रक्चर पूर्ण कर लिया गया है. पेंटिंग एवं मंदिर को आकर्षक रूप देने के लिए कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है