Aurangabad News : जसोइया मोड़ पर अचानक आग का शोला बनी स्कॉर्पियो

Aurangabad News: आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. पास में पेट्रोल पंप होने की वजह से दहशत का माहौल बन गया. कुछ लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 9:55 PM

औरंगाबाद.

औरंगाबाद शहर के जसोईया मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो अचानक आग के शोलों के बीच घिर गयी. आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. पास में पेट्रोल पंप होने की वजह से दहशत का माहौल बन गया. कुछ लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी. हालांकि तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गयी थी. जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो झारखंड के किसी इलाके की थी. हालांकि, घटना के वक्त चालक गाड़ी में मौजूद था, लेकिन जैसे ही वाहन में आग लगी वैसे ही वह कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गया. वाहन में कितने लोग सवार थे और आग लगने के पीछे कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. चर्चा यह है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से वाहन में आग लगी होगी. गौरतलब है कि दो दिन पहले मदनपुर बाजार में एक चार पहिया वाहन में अचानक आग लग गयी थी. उक्त घटना में भी शॉट सर्किट को कारण बताया गया था. इस तरह की घटना औरंगाबाद में लगातार हो रही है. एक साल के भीतर लगभग 10 वाहनो में अचानक आग लगी है. कामा बिगहा के समीप दो लोगों की मौत भी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है