विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा जी-राम-जी : विधायक
दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में एनडीए ने किया प्रेस वार्ता
दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में एनडीए ने किया प्रेस वार्ता औरंगाबाद शहर. विकसीत भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम 2025 (वीबी-जी-राम-जी) विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा. इसी दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल की गयी है. ये बातें शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह व सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कही. शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. विधान पार्षद व विधायक के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू आदि शामिल हुए. इस दौरान विकसित भारत– रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम 2025 (वीबी-जी-राम-जी) के बारे में जानकारी साझा की गयी. विधान पार्षद व विधायक ने कहा कि विपक्षी सिर्फ भ्रांतियां फैला रहा है. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करेगा. महात्मा गांधी के विकासित भारत, मजबूत ग्राम पंचायत के सपनों को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा मजदूरी अब ज्यादा दी जाएगी. वहीं इसके तहत मनरेगा के 100 दिनों के काम की जगह अब 125 दिनों का काम दिया जायेगा. भुगतान हर सप्ताह करना अनिवार्य होगा. भुगतान में दो सप्ताह से अधिक देरी होने पर स्वत: ही मुआवजा दिया जाएगा. इससे इस योजना के प्रति भरोसा बढ़ा है. विधायक ने कहा कि अधिनियम से भ्रष्टाचार और दुरूपयोग का उन्मूलन होगा. बायोमीटरिक सत्यापन, स्थान आधारित जांच, एआइ से निगरानी होगी. फर्जी लाभार्थियों, फर्जी कामों और रुपयों की हेराफरी की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगा. कहा कि मनरेगा की तुलना में जी राम जी में जिम्मेवारी बढ़ाई गयी है. जिला कार्यक्रम समन्वयक और काम करने वाली एजेंसियां अब कानूनी रूप से अधिक जवाबदेह होंगे. हर छह महीने पर सोशल ऑडिट किया जायेगा और इसकी जानकारी सार्वजनिक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मनरेगा में कार्यों के स्पष्ट एवं उचित रोड मैप की कमी थी, लेकिन नए अधिनियम चार क्षेत्रों जल सुरक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, आजीविका संपत्तियां और जलवायु संरक्षण पर काम करेगा. भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष का काई काम नहीं रह गया है. आमलोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. महात्मा गांधी ने विकसित गांव का सपना देखा था. गांवों में लोगों को अधिकाधिक रोजगार का सपना देखा था. वह इस अधिनियम से पूरा होगा. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार सिंह, उज्जवल सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह, विकेस सिंह, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक बासू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
