Aurangabad News : अनियंत्रित स्काॅर्पियो के चालक ने सब्जी व्यवसायी को रौंदा
Aurangabad News:बाइक सवार को 30 मीटर घीसटते ले गयी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ स्थित पार्क के हुई घटना
औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-अंबा रोड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ स्थित पार्क के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र के चिल्हियावां गांव निवासी गोपाल मेहता के पुत्र अरुण मेहता के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की है. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो में बाइक व किसान दोनों फंस गये. इसके बाद स्काॅर्पियो के साथ बाइक व सब्जी विक्रेता दोनों घीसटाते हुए लगभग 30 मीटर दूर चले गये. बाइक के साथ स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अरुण अपने घर से बाइक पर टमाटर लेकर औरंगाबाद सब्जी मंडी में बिक्री करने के लिए जा रहा था. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ स्थित पार्क के समीप पहुंचा, तभी अंबा की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार सब्जी विक्रेता को रौंद दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुधा देवी व बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं गांव में मातम का माहौल कायम हो गया.
टक्कर की जोरदार आवाज सुन दौड़े ग्रामीण
स्कॉर्पियो व बाइक के बीच टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रहे कुछ लोग दौड़े और घटना स्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते थोड़ी देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्कॉर्पियो के नीचे फंसे सब्जी विक्रेता के शव को कुछ लोगों ने बाहर निकाला. उसके पास रहे मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी. मृतक की पत्नी सुधा देवी सिर्फ एक ही बात दुहराये जा रही थी कि अब वह किसके सहारे जियेगी. वहां मौजूद लोग व कुछ महिलाएं उसे ढांढस बंधा रही थीं लेकिन उनकी आंखें भी नम थी. इधर, घटना पर कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मौर्य आर्मी संगठन के संयोजक विकास मेहता, अरुण कुमार मौर्य, राहुल कुमार उर्फ सिंटू, कौशल कुशवाहा, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य लोगों ने दुख जताया है.विलंब से पुलिस के पहुंचने पर जताया रोष
घटना के बाद देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच गये. इसके बाद सड़क जाम कर दिया. दोनों ओर थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन पूरी पर ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी, लेकिन काफी देर होने पर भी नहीं पहुंची. डेढ़ से दो घंटा तक लोग पुलिस के पहुंचने का इंतजार करते रहे. वैसे फिर सूचना पर मुफस्सिल और रिसियप थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों की मदद की मांग की और शीघ्र मुआवजा भुगतान करने को कहा. मांगों को लेकर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर घंटो अड़े रहे. समझाने-बुझाने का दौर चलता रहा. अंततः वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर लोग मानने को तैयार हुए और जाम हटाया गया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक के दो बेटे व एक बेटी है. परिजनों ने फरार स्कॉर्पियो चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग की.स्कॉर्पियो जब्त, हो रही कार्रवाई
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल चालक फरार है. परिजनों द्वारा आवेदन देने की कवायद की जा रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
