ग्राहकों से अंगूठा लगवाकर अधिक पैसा निकालने की शिकायत
पुलिस की नयी पहल : थाने में लगा जनता दरबार, ऑन स्पॉट एसपी ने निबटाये मामले
पुलिस की नयी पहल : थाने में लगा जनता दरबार, ऑन स्पॉट एसपी ने निबटाये मामले
औरंगाबाद ग्रामीण. बुधवार को नगर थाने में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा. इसमें 30 से 35 मामले आये. कई मामलों का एसपी ने मौके पर ही निबटारा किया, जबकि जांच से जुड़े मामलों में शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. जनता दरबार के दौरान सविहा खातून ने शिकायत की कि एक एसबीआइ सीएसपी संचालक ग्राहकों से अंगूठा लगवाकर खाते से अधिक राशि निकाल लेता है. एसपी ने बताया कि यह मामला एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के संज्ञान में है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रामजी पासवान ने मजदूरी का पैसा मांगने पर मारपीट किये जाने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज है. एसपी ने इस मामले के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. विजय कुमार नामक युवक ने बताया कि शराब के मामले में उसकी पत्नी जेल जा चुकी है और वह उसकी सजा स्वयं अपने पर लेना चाहता है. इस पर एसपी ने स्पष्ट कहा कि शराब बेचना कानूनन अपराध है और इसमें किसी तरह की छूट संभव नहीं है. इस्लाम टोली की आरजू खातून ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसके पति को बार-बार बेवजह फंसाया जा रहा है. वहीं, सोमवार को करमा रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया. मृतका के पति ने पहले किसी पर आरोप नहीं लगाया था, लेकिन जनता दरबार में उसने संदेह जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या की गयी है. एसपी ने नगर थाना प्रभारी और अनुसंधानकर्ता को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. पिता को धमकी दिये जाने के मामले में सरवर जहां ने एसपी से गुहार लगायी. उसने बताया कि पुराने विवाद सुलझने के बाद भी कुछ लोग उसके पिता को हत्या की धमकी दे रहे हैं. एसपी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. शहर के अदरी नदी किनारे वर्षों से घर बनाकर रह रहे लोगों ने एसपी से शिकायत की कि उनके घर तोड़े जा रहे हैं. इस पर एसपी ने कहा कि यदि जमीन अवैध पायी जाती है, तो कार्रवाई होगी, अन्यथा डीएम से मिलकर नियमानुसार समाधान कराया जायेगा. नियम के तहत दूसरी जगह जमीन आवंटन की व्यवस्था होने पर उचित कदम उठाया जायेगा. किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के पीछे रहने वाले शिक्षक जयप्रकाश नारायण ने बताया कि बंटवारे के बावजूद उनके भाई द्वारा घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है. शौचालय के पास कैमरा होने से परिजनों को परेशानी हो रही है. इस मामले पर भी एसपी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया.सुदृढ़ होगी ट्रैफिक व्यवस्था
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि जल्द ही शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए नए नियम लागू किये जायेंगे, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के बाहर लगने वाली अवैध दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद और नगर थाना की संयुक्त टीम अभियान चलाकर दुकानों को जब्त करेगी. जनता दरबार के अंत में नगर पर्षद के चेयरमैन सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने एसपी अंबरीश राहुल और एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.सभी मामलों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही : एसपी
एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि यह बिहार सरकार की नयी पहल है, जिसके तहत सभी जिलों में वरीय पदाधिकारियों को थानों में जाकर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है. इससे जनता और पुलिस के बीच संपर्क बढ़ता है. जो लोग थाना या कार्यालय नहीं आ पाते हैं, उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिलता है. एसपी ने कहा कि जनता दरबार में आपराधिक मामलों की अपेक्षा जमीन विवाद के मामले अधिक आ रहे हैं. ऐसे सभी मामलों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और जो भी संभव होगा, पुलिस अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
