Aurangabad News : पुलिस पब्लिक के नजदीक होने पर कायम होगा कानून का राज : एसडीपीओ

Aurangabad News: पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन, ब्लॉक कार्यालय मैदान पर दाउदनगर अनुमंडल के आठ थानों की पब्लिक की टीमों के बीच खेले गये चार मैच

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:40 PM

दाउदनगर.

बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार औरंगाबाद पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 27 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हुई. ब्लॉक कार्यालय मैदान पर दाउदनगर अनुमंडल के आठ थाने की पब्लिक की टीमों के बीच चार मैच खेले गये. उद्घाटन दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने किया. मौके पर दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम, खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार व ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार उपस्थित थे. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्री के लिए वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यह आयोजन औरंगाबाद पुलिस द्वारा कराया जा रहा है, ताकि पुलिस-पब्लिक मैत्री बनी रहे. पब्लिक में सहयोग की भावना बनी रहे. पुलिस और प्रशासन बिना जनता के सहयोग से नहीं चल सकता है. जिस प्रकार अभी तक आम जनता सहयोग करती आ रही है उसी प्रकार आगे भी सहयोग की उम्मीद है. युवा पीढ़ी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहें. मद्य निषेध कानून का पालन करें. नशा को छोड़ें. इससे न केवल स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि नशा करनेवाले के परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है. युवा पीढ़ी पढ़ाई खेल आदि में आगे बढ़े, जॉब ले और अपने परिवार का नाम ऊंचा करे. उद्घाटन मैच दाउदनगर और खुदवां थानें की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दाउदनगर की टीम दो-शून्य से विजेता बनी. कुल चार मैच खेले गये. दूसरे मैच में हसपुरा थाना की टीम ने ओबरा थाना की टीम को दो-शून्य, तीसरे में उपहारा थाने की टीम ने बंदेया थाने की टीम को दो-शून्य से हराया. चौथे मैच में गोह थाने की टीम ने देवकुंड थाने की टीम को 2-1 से हराया. अंपायर की भूमिका में शिक्षक विमल मिश्रा, जावेद सिद्दीकी, अरविंद कुमार, अभय कुमार और संतोष कुमार रहे. कॉमेंटेटर की भूमिका में मुन्ना अजीज थे. ब्लॉक कार्यालय मैदान पर तीन दिन मैच खेले जायेंगे. पहले दिन का खेल संपन्न हो चुका है. शेष बचे दो दिनों में आठ थाना की टीम एक दूसरे से खेलेगी. ग्रुप ई और एफ के मैच यहां खेले जा रहे हैं. दोनों ग्रुप एक-एक जिला स्तर के लिए क्वालीफाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है