Aurangabad News : अब नये कलेवर में दिखेगा पीएम श्री अनुग्रह स्कूल

Aurangabad News : गुणवत्ता की दृष्टि से और बेहतर बनाने के लिए डीइओ ने की समीक्षा बैठक

By AMIT KUMAR SINGH_PT | April 22, 2025 10:02 PM

औरंगाबाद नगर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय को गुणवत्ता की दृष्टि से और बेहतर बनाने के लिए डीइओ सुरेंद्र कुमार ने स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में नवाचारों को क्रियान्वित करने पर सहमति बनी. सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अनुग्रह मध्य विद्यालय को उसके उत्तरोत्तर विकास के मानकों पर उत्कृष्ट रहने के कारण पीएम श्री स्कूल बनाया गया. विद्यालय में आज एक बेहतरीन पुस्तकालय, एक आकर्षक रीडिंग रूम, सभी कक्षों में बेंच डेस्क एवं पंखे, सबमर्सिबल मोटर, ड्रिंकिंग वाटर पोस्ट, स्मार्ट लर्निंग सेंटर, खेल-कूद की सामग्रियां, स्मार्ट बोर्ड आदि उपलब्ध है. वीसी नोड की व्यवस्था के साथ ही बाल संसद, मीना मंच एवं इको क्लब भी क्रियाशील है. छात्र-छात्राओं के नामांकन में भी काफी इजाफा हुआ है. डीइओ ने कहा कि यह विद्यालय जिला मुख्यालय के ह्रदय में स्थित है. प्राचार्य उदय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय तेजी से प्रगति कर रहा है. बच्चे पूर्णतः यूनिफॉर्म में आते है और जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. आने वाले समय में विद्यालय को और भी कई मानकों पर आकर्षित बनाया जाएगा एवं जिले के सभी विद्यालयों के बीच आपस में बेहतर करने का स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी सुनिश्चित कराई जायेगी. डीइओ ने विद्यालय के शिक्षकों को कहा कि उनके कार्यबल की संख्या के अनुसार एक बार में दो से अधिक अवकाश बिल्कुल न लें. अध्यापन कार्य को एफएलएन एवं टीएलएम की मदद से रुचिकर बनाएं. बच्चों की उपस्थित हर हाल में 80 प्रतिशत से अधिक रखने का प्रयास करें. विद्यालय में गर्मी के दिनों में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था होने पर संतोष प्रकट किया. डीइओ ने सभी कक्षों में जाकर बच्चों से वार्ता की व पढ़ाई के साथ ही बढ़ते गर्मी के आलोक में सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों में लू से बचने के सुझावों का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है