Aurangabad News : मेडिकल कॉलेज का सपना शीघ्र होगा पूरा

Aurangabad News: पूर्व विधायक ने देव पातालगंगा में भूमि का किया अवलोकन

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:09 PM

देव.

औरंगाबाद जिले के साथ-साथ देव प्रखंड के लोगों का सपना पूरा होने लगा है. देव पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज बनने का सपना आकार लेने लगा है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की जमीन का सर्वे आदि की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसी क्रम में रफीगंज के पूर्व विधायक रहे बीस सूत्री उपाध्यक्ष व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने पातालगंगा स्थित मेडिकल कॉलेज जमीन स्थल का अवलोकन किया. कहा कि चार-पांच वर्षों से देव में मेडिकल कॉलेज के नाम पर राजनीति हो रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मेडिकल कॉलेज बनने का प्रयास सार्थक सफल हो गया है. इसके अलावा देव में प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य सौगात भी दी है. सौगात के क्रम में देव सूर्यकुंड तालाब परिसर से एसएच 101 तक सड़क निर्माण, देव में रिंग रोड निर्माण की भी भूमि अधिग्रहण कार्य प्रारंभ हो गया है. किसानों के मुआवजा के लिए राशि भी आवंटित हो गई है. मेडिकल कॉलेज पर हो रहे राजनीतिक विराम लग गया है. उन्होंने कहा कि देव में मेडिकल कॉलेज बनने से स्थानीय लोगों का उत्साह चरण पर है. किसान मेडिकल कॉलेज के लिए अपनी जमीन भी देने को तैयार हैं. मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र में आय के स्रोत बढ़ेंगे एवं शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे. क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा. पूर्व विधायक के साथ अनिरुद्ध सिंह, विधायक प्रतिनिधि रत्नाकर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, पैक्स अध्यक्ष पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, बैजनाथ सिंह, पुजारी संजय पाठक, वार्ड सदस्य भैरव यादव, राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है