Aurangabad News : जेवर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान बर्बाद

Aurangabad News: अफरा-तफरी की रही स्थिति, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पायी काबू

By AMIT KUMAR SINGH_PT | May 13, 2025 10:39 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के धर्मशाला रोड स्थित शगुन ज्वेलर्स नामक दुकान में अचानक आग लग गश्र. इसके साथ ही इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी . ऊंची-ऊंची लपटों से शहर का मुख्य सड़क प्रभावित हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सबसे पहले इमारत की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गयी. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बड़ी बात यह है कि अगर थोड़ी देर होती तो और भी दुकान इसकी चपेट में आ जाते. जिस ज्वेलरी की दुकान में आग लगी है वह दुकान आभूषण कारोबारी प्रतीक वर्मा की बतायी जाती है. व्यवसायी ने बताया कि अपने दुकान के कांच का दरवाजा लॉक कर दुकान के ऊपर स्थित आवास पर खाना खाने गया था. कुछ देर बाद लोगों ने सूचना दी की दुकान से धुआं निकल रहा है. सूचना पर तुरंत नीचे पहुंचा तो आग की लपटें देख इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. उसने बताया कि अगलगी की इस घटना में दुकान में रखे तीन लाख रुपये नकदी तथा लगभग 20 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण जलकर बर्बाद हो गये. इधर, शगुन ज्वेलर्स से उठे जहरीले धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास की दुकानों और मकानों से लोग बाहर निकल आये. कई लोग दूर से हालात का जायजा ले रहे थे. दम घुंटनेवाली धुएं से कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नही कहा जा सकता है. आगलगी की घटना के बाद कुछ देर तक के लिए यातायात को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया ताकि बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न न हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है