Aurangabad News : नशे की हालत में पंचायत समिति सदस्य पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Aurangabad News: अपने ही गांव चिल्हकी में शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गये अतुल पांडेय

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:52 PM

औरंगाबाद/अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने पिस्टल के साथ कुटुंबा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य अतुल कुमार पांडेय उर्फ पुतुल पांडेय को गिरफ्तार किया है. वह थाना क्षेत्र के चिल्हकी गांव का रहने वाला है. जानकारी मिली कि पंचायत समिति सदस्य अपने ही गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहा था. इसी क्रम में किसी व्यक्ति ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दे दी. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि सूचना के सत्यापन करने के लिए डायल 112 में प्रतिनियुक्ति एएसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची तथा उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पिस्टल को जब्त करते हुए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में उसकी मेडिकल जांच करायी. ड्यूटी में कार्यरत डॉक्टरों ने जांच के दौरान अल्कोहल सेवन किये जाने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. विदित हो कि गिरफ्तार अतुल कुमार पांडेय कुटुंबा के क्षेत्र संख्या 11 का पंचायत समिति सदस्य है. इधर, घटना के बाद चिल्हकी गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ग्रामीण अपने अनुसार तरह-तरह की बातें कर रहे है. पिस्टल के साथ उन्हें पकड़े जाने पर अधिकांश लोगों को असहज प्रतीत हो रहा है. आरोपित के भाई मुकेश पांडेय का कहना है कि साजिश के तहत एक शालीन जनप्रतिनिधि को गंदी राजनीति का शिकार बनाया गया है. विरोधियों ने पहले उसे विश्वास में लेकर उसके साथ बैठकर शराब पिलाया. इसके पश्चात उसके पास हथियार रखकर वहां से हट गये और पुलिस को फोन पर सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया. इधर, पुलिस कार्यालय द्वारा बताया गया है कि चिल्हकी में दो व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. इस क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है. इस मामले में कांड संख्या 26/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है