औरंगाबाद : लग्न के दिनों में जाम से कराह रहा है अंबा बाजार, रोज फंस रहे हैं एम्बुलेंस

वाहन चालको को बाजार पार करने में घंटों लग रहे हैं इसके साथ ही पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी समस्या हो रही है. प्रतिदिन जाम में एंबुलेंस भी फसा दिखता है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भी काफी देर हो रही है.

By Prabhat Khabar | May 7, 2023 4:56 AM

औरंगाबाद: अंबा बाजार में जाम की समस्या दूर होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यूं तो बाजार में ऐसे ही जाम की समस्या लगी रहती है. इधर लगन शुरू होने से जाम की स्थिति और विकराल हुई है. ऐसा लगता है की अंबा में जाम की समस्या नासूर बन गया है. जाम लगने के कारण आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. शाम में बारातियों की गाड़ी बाजार में पहुंचते ही स्थिति और भी विकराल हो जा रही है. वाहन चालको को बाजार पार करने में घंटों लग रहे हैं इसके साथ ही पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी समस्या हो रही है. प्रतिदिन जाम में एंबुलेंस भी फसा दिखता है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भी काफी देर हो रही है. शनिवार की शाम जाम की स्थिति और भयावह थी. एन एच 139 औरंगाबाद एवं हरिहरगंज रोड के साथ -साथ नवीनगर एवं देव रोड में भी एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. हालांकि जाम छुड़ाने में पुलिस के जवान तत्पर दिखे. पुलिस द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. जाम छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. ऐसा नहीं कि इससे प्रशासनिक अधिकारी अनभिज्ञ हैं. प्रखंड स्तर के अधिकारी प्रतिदिन जाम में फसते हैं. इसके साथ ही जिला स्तर के अधिकारी भी यदा-कदा जाम में फंसते नजर आते हैं.

पार्किंग के कारण सड़क किनारे लगता है जाम

अंबा बाजार में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे यात्री बसों का ठहराव माना जाता है. बाजार के चारों मुख्य सड़क पर यात्री बस के ठहराव होने से दूसरे वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बन जाती है. इसके साथ ही कई जगह पर सड़क के भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है. इतना ही नहीं अन्य वाहन भी बेतरबीत तरीके से पार्किंग की जाती है.

Also Read: Indian Railways: मुंबई सेंट्रल से बरौनी व अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
एसडीओ के निर्देश पर दो वर्ष पूर्व हटाया गया था अतिक्रमण

सदर एसडीओ के निर्देश पर दो वर्ष बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था. इसके साथ ही यात्री वाहनों का ठहराव चौक से 200 मीटर की दूरी के बाद करने का निर्देश दिया गया था. कुछ दिनों तक यात्री वाहनों का ठहराव निर्धारित स्थल पर किया गया पर पुन: स्थिति ज्यों की त्यों बन गयी. यहां तक की अंबा रोड ,बतरे नदी के समीप यात्री बस पडाव के लिए जगह भी चयनित किया गया था. उक्त स्थल पर परिवहन विभाग द्वारा यात्री शेड का निर्माण भी कराया गया है. इसके बावजूद भी अब तक उक्त स्थल पर बस पड़ाव शरू नहीं किया जा सका. संबंधित अधिकारी भी इस दिशा में कार्रवाई करने से परहेज करते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अभय कुमार ने बताया कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. निर्धारित स्थल पर वाहन पड़ाव शुरू कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम लोगों से भी वाहनों को बेतरतीब ढंग से नहीं लगाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version