जयंती पर याद किये गये अटल बिहारी व मदन मोहन मालवीय
AURANGABAD NEWS.जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में चाणक्य परिषद के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जयंती मनायी गयी.
उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किये गये लोग चाणक्य परिषद की जयंती में महापुरुषों को सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि फोटो नंबर-7-कार्यक्रम में मौजूद अतिथि. प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में चाणक्य परिषद के तत्वावधान में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चाणक्य परिषद के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय और संचालन चाणक्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी तिवारी ने किया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार पांडेय, जिला परिषद के उपाध्यक्ष किरण सिंह, नगर पर्षद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मो एहसान, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, पूर्व बीडीओ भैरवनाथ पाठक, हम नेता सुनील चौबे, कमल किशोर पांडेय आदि ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. इस दौरान चाणक्य परिषद के जिला महासचिव योगेंद्र दूबे, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, नरेश पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, शंभु पांडेय, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, संज्ञा समिति के अध्यक्ष अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे. तमाम अतिथियों ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों ही महापुरुषों ने भारतवर्ष को विश्व क्षितिज पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि ने कहा कि जहां आजादी के पूर्व मालवीयजी ने स्वतंत्रता के आंदोलन में विशेष भूमिका निभाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, वहीं अटलजी ने भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए कालजयी कार्य किये थे. इधर, चाणक्य परिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मोमेंटो, शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बड़ी बात यह है कि चाणक्य परिषद के जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय ने शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की. इसका नतीजा हुआ कि कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
