पदभार संभालते ही नयी डीएम ने जतायी प्रतिबद्धता, अंतिम पंक्ति तक पहुंचेगा लाभ
जिला प्रशासन सुलभ एवं प्रभावी रूप से जनता के बीच रहेगा
औरंगाबाद शहर. नयी जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया और जिले के विकास एवं सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होगी. जिला प्रशासन सुलभ एवं प्रभावी रूप से जनता के बीच रहेगा और जन-समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे, ताकि किसी नागरिक को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि जिले के लिए संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने की दिशा में सतत मॉनीटरिंग की जायेगी, ताकि जनता को शीघ्र-अतिशीघ्र उनका लाभ प्राप्त हो सके. डीएम ने आश्वस्त किया कि जिले में सुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा.
लोगों को उम्मीदें
नयी डीएम के पदभार ग्रहण करने के बाद लोगों की उम्मीदें और अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं. शहर में बढ़ते जाम, किसानों की अनसुलझी समस्याएं और ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत परेशानियां अब उनके सामने प्रमुख मुद्दे हैं, जिनके समाधान की जनता को पूरी आशा है. जनसमस्याओं को दूर करना और आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना डीएम के समक्ष चुनौती भी है. शहरवासियों का मानना है कि रोजाना लगने वाले जाम से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. स्कूली बच्चों, मरीजों और कर्मचारियों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नई डीएम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत और सुचारु बनाने के लिए प्रभावी कदम उठायेंगी. दूसरी ओर, किसान लंबे समय से सिंचाई, खाद, बीज, जमीन और बिचौलियों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं. किसानों को भरोसा है कि समस्याओं को प्राथमिकता देंगी और विभागों को अधिक जवाबदेह बनाकर राहत प्रदान करेंगी. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं अभी भी बड़ी चुनौती हैं. ग्रामीणों को विश्वास है कि डीएम के निर्देशों से इन कार्यों में तेजी आयेगी. जनता को उम्मीद है कि डीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ जनता के बीच पहुंचेगा और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
